रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में डोसीगांव स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बुधवार सुबह करीब 6 बजे आग श्री कंचन प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी। रतलाम के अलावा इप्का, नामली, धामनोद और सैलाना से करीब 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि कई दूरी से ही आग की लपटें नजर आ रही थी। आग के कारण लाखों का माल जलकर राख हो गया है। इसके साथ ही फैक्ट्री के पास बना एक मकान भी आग की चपेट में आ गया।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक से जुड़ा कचरा जमा हुआ था। जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ आग तेजी से फैल गई। इसकी चपेट में आस-पास के मकान भी आ गए। प्रशासन की टीम ने घर खाली करवा दिया है। आग को बुझाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की एक साइड की दीवार तोड़नी पड़ी।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, प्लास्टिक जलने के कारण पूरे क्षेत्र में धुआं दिखाई दे रहा है। एहतियात के तौर पर लगातार पानी डाला जा रहा है।
रतलाम सिटी तहसीलदार ने दी जानकारी
रतलाम सिटी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि, आग पर काबू पाने के लिए रतलाम जिले के अलावा अन्य स्थानों से दमकल की 20 गाड़ियां बुलाई गईं। फैक्ट्री के बाहर एक डीपी है। संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- Weather Update : यूपी-एमपी में बारिश का सिलसिला शुरू, अभी और परेशान करेगी शीतलहर; जानें मौसम का मिजाज