ताजा खबरराष्ट्रीय

Weather Update : यूपी-एमपी में बारिश का सिलसिला शुरू, अभी और परेशान करेगी शीतलहर; जानें मौसम का मिजाज

मौसम डेस्क। मध्य प्रदेश में कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है। वहीं दिल्ली में भी इस वक्त कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखा जा सकता है। आज यूपी-एमपी में कई जगहों पर बारिश देखने को मिली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, इसके साथ ही बारिश भी देखने को मिल सकती है।

मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू

मध्य प्रदेश के कई जगहों पर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में आज सुबह बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में तेज बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज यानी 3 जनवरी, 2024 को एमपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, रीवा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, ग्वालियर चंबल, छतरपुर सहित कई जिलों में घने कोहरे के साथ बारिश भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा विभाग ने आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं ग्वालियर और खजुराहो में सबसे कम 10 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में सुबह के समय विजिबिलिटी 10 मीटर दर्ज की गई।

यूपी में भी बारिश की लहर

उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में भी कई जगह पर हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के पूर्वी हिस्सों में आज गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से ठंड और बढ़ सकती है। यूपी में आज 3 जनवरी से अगले दो से तीन दिनों तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत

छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा लेकिन आज रात में ठंड कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, कल से 3 दिनों तक तापमान बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार भी मौसम विभाग ने जताए हैं। वहीं रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में कोहरा बरकरार रहेगा।

इन राज्यों में बंद किए गए स्कूल

यूपी के कई जिलों में नर्सरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं तक के सभी स्कूलों में शनिवार तक छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है। यही नहीं जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भी प्रशासन ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं।

यहां है कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए बुधवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी जमा देने वाली शीत लहर चल रही है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, दक्षिणी असम और त्रिपुरा में मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे रहा है। आने वाले तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों के अंदर दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, तटीय कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का कहर देखने को मिल सकता है।

ट्रेनों पर कोहरे का असर, दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें लेट

कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

ये भी पढ़ें – अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला : SEBI की जांच में दखल से इनकार, कहा- सेबी ने 22 मामलों की जांच पूरी की; 2 के लिए और 3 महीने का समय दिया

संबंधित खबरें...

Back to top button