Aakash Waghmare
23 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। हरियाणा के जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक पदक विजेता ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा के सम्मान में 25 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। यह आयोजन करनाल स्थित द ईडन और जन्नत हॉल में किया जाएगा, जहां दो अलग-अलग कार्यक्रम रखे गए हैं।
इसके अलावा 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में भी एक भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में कई VIP मेहमानों के शामिल होने की संभावना है।
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के रिसेप्शन समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 25 दिसंबर को करनाल स्थित द ईडन और जन्नत हॉल में दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नीरज ने यह भी बताया कि गांव में शादी या रिसेप्शन के मौके पर पूरे गांव को बुलाने की परंपरा रही है और वह इस परंपरा को जरूर निभाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव के लोग नाराज नहीं हैं, बल्कि पूरी स्थिति को समझते हैं और सभी का समर्थन उनके साथ है।
इससे पहले मंगलवार को नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उन्हें रिसेप्शन का निमंत्रण दिया। बता दें पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को विवाह किया था। यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित एक रिजॉर्ट में बेहद निजी और सादे तरीके से संपन्न हुई थी।
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने जानकारी दी कि 25 दिसंबर को करनाल में दो अलग-अलग रिसेप्शन आयोजित किए जाएंगे। इनमें एक कार्यक्रम सुबह और दूसरा शाम को होगा। इसके अलावा 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में वीआईपी और अन्य खास मेहमानों के लिए भव्य रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।
उन्होंने बताया कि नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के दोनों परिवार इन तीनों अलग-अलग रिसेप्शन कार्यक्रमों में शामिल होंगे और मेहमानों का स्वागत करेंगे।