Naresh Bhagoria
23 Dec 2025
भोपाल के आसपास के करीब 50 इलाकों में बुधवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, इसलिए सप्लाई प्रभावित रहेगी। लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें, ताकि परेशानी न हो।
बिजली कंपनी अपने नेटवर्क की मरम्मत और रखरखाव का काम करेगी। इसी वजह से अलग-अलग इलाकों में तय समय पर बिजली सप्लाई रोकी जाएगी।
सिंधी कॉलोनी, पुतली घर, इस्लामी गेट, बजरिया, भोपाल टॉकीज, जज कॉलोनी, अमलतास, संजय नगर, लव-कुश अपार्टमेंट, ईदगाह हिल्स, मजदूर नगर, कुम्हारपुरा, डीके देवस्थली फेस-1 व 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, बावड़ियाकलां, सुमित्रा विहार, वरुण सोसाइटी, चिनार स्पायर और आसपास के इलाके।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गौरव नगर, ईशान विष्टा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
ब्रिटिश पार्क, पलासी, बड़वई, एक्सर ग्रीन, नाइस स्पेश कॉलोनी, राजनगर और आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।
विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर, जनता नगर, पंचवटी फेस-1 और 2, नवीबाग, आराधना नगर, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, कृष्णा कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, पन्ना नगर और आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
बिजली कटौती के दौरान मोबाइल, इन्वर्टर और अन्य जरूरी उपकरण पहले से चार्ज कर लें और जरूरी काम समय रहते पूरे कर लें।