Naresh Bhagoria
23 Dec 2025
भोपाल। पीपुल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज (PIMS) में Christmas Bash 2025 का आयोजन बेहद सादगी, संवेदना और अपनापन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की थीम रही Sharing Smile, Spreading Love- A Celebration with Charity। इसका उद्देश्य सिर्फ क्रिसमस मनाना नहीं था, बल्कि समाज के उन बच्चों के साथ खुशियां साझा करना था, जिन्हें सबसे ज्यादा स्नेह और सहयोग की जरूरत है।
कार्यक्रम में असहाय और जरूरतमंद मासूम बच्चों को आमंत्रित किया गया। PIMS परिवार ने इन बच्चों को भरपूर प्यार दिया, उनके साथ समय बिताया और उन्हें अपनापन महसूस कराया। बच्चों के चेहरों पर दिखती मुस्कान ने पूरे आयोजन को भावुक और खास बना दिया।
Christmas Bash का सबसे आकर्षक पल तब आया, जब Santa Claus ने बच्चों के बीच एंट्री ली। Santa ने बच्चों को गिफ्ट्स बांटे, उनसे बातें कीं और मस्ती भी की। गिफ्ट पाकर बच्चों की खुशी देखने लायक थी। यह सिर्फ उपहार नहीं थे, बल्कि उनके लिए प्यार और उम्मीद का संदेश थे।
PIMS के छात्रों और बच्चों ने मिलकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कहीं गीत गूंज रहे थे, तो कहीं डांस की धूम थी।
छात्रों ने बच्चों के साथ नाच-गाना किया और उन्हें खुलकर एंजॉय करने का मौका दिया। पूरा कैंपस उत्सव के रंग में रंगा नजर आया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने न सिर्फ मनोरंजन का आनंद लिया, बल्कि मंच पर अपनी प्रतिभा भी दिखाई।
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पीपुल्स समाचार के डिप्टी स्टेट एडिटर डॉ. राजीव अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
साथ ही पीपुल्स अपडेट के डिजिटल हेड जितेंद्र शर्मा और उनकी पूरी डिजिटल टीम भी कार्यक्रम का हिस्सा बनी। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम में PIMS की प्रिंसिपल डॉ. तसनीम खान, प्रोफेसर सक्सेना, चंदन तिवारी, पंकज शर्मा सहित अन्य स्टाफगण की सक्रिय उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया और बच्चों के साथ घुल-मिलकर उन्हें परिवार जैसा माहौल दिया।
Christmas Bash 2025 छात्रों के लिए भी एक सीख लेकर आया। उन्होंने जाना कि समाज के प्रति संवेदनशील होना भी जरूरी है। यह अनुभव छात्रों के जीवन में मानवीय सोच को मजबूत करने वाला रहा। PIMS का यह आयोजन बताता है कि उत्सव और सेवा एक साथ मनाए जा सकते हैं। बच्चों में जहां एक ओर क्रिसमस की खुशियां थीं, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद बच्चों के लिए सहयोग की भावना भी नजर आई।
PIMS में मनाया गया Christmas Bash 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने वाला अनुभव बन गया। यह आयोजन यह संदेश देकर गया कि असली खुशी वही है, जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान बनकर उभरे।