ताजा खबरराष्ट्रीय

अचानक फटा टायर… डिवाइडर तोड़कर नाले में गिरी कार, राजस्थान के सिरोही में ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा, मां-बेटे सहित 5 की मौत

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर कार नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार मां-बेटे सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि, हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (NH-62) पर गुरुवार (24 अक्टूबर) सुबह करीब 7.15 बजे हुआ। कार सवार दाहोद (गुजरात) से फलोदी (राजस्थान) आ रहे थे। इसी दौरान कोतवाली थाना इलाके में थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया। स्विफ्ट कार डिवाइडर को तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

हादसे में इनकी हुई मौत

  • प्रताप (53) पुत्र कांती लाल भाटी
  • रामूराम (50) पुत्र प्रेमाराम भाटी
  • उषा (50) पत्नी प्रताप भाटी
  • पुष्पा (25) पत्नी जगदीश भाटी
  • आशु (11 महीने) पुत्र जगदीश भाटी
  • आशु, पुष्पा का बेटा था। हादसे में दोनों की मौत हो गई।

घायल : शारदा (50) पत्नी रमेश भाटी

दीपावली मनाने जा रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग मूल रूप से खारा, फलोदी (राजस्थान) के रहने वाले थे। पिछले 40 साल यह परिवार गुजरात के दाहोद, लीमखेड़ा (रामदेव मंदिर के पास) में रह रहा था। सभी दीपावली मनाने फलोदी आ रहे थे।

ये भी पढ़ें- पुणे में अचानक ढह गई पानी की टंकी : नीचे नहा रहे 3 मजदूरों की मौत, 7 घायल, पुलिस का दावा- प्रेशर के कारण हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button