Hemant Nagle
10 Jan 2026
बैतूल। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बैतूल जिले के ग्राम डहरगांव स्थित भाजपा नेता जुबेर पटेल के फार्महाउस पर शुक्रवार को छापा मारा है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले से जुड़ी बताई जा रही है, जिसके लिए ईडी की टीम महाराष्ट्र के नागपुर से बैतूल पहुंची है। ईडी के साथ सुरक्षा बलों ने सख्त निगरानी के साथ ही फार्म हाउस में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी है। मौके पर मौजूद अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और सूत्रों के अनुसार, बैतूल में यह औचक छापा नागपुर में चल रही एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जहां ईडी ने दो-तीन अन्य स्थानों पर भी एक साथ दबिश दी है। वहां मिले सबूतों के बाद बैतूल में टीम ने छापा मारा है।
बैतूल जिले के डहरगांव में छापामार कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। वहीं ईडी की 12 सदस्यीय टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया है।
जुबेर पटेल खेड़ी सांवलीगढ़ भाजपा मंडल में मंत्री, सहकारी समिति के अध्यक्ष और सिविल कॉन्ट्रेक्टर हैं। उनका प्रॉपर्टी से जुड़ा व्यवसाय भी है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय पुलिस या प्रशासन को इस छापामार कार्रवाई की कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गई थी। ईडी ने पूरी कार्यवाही को बेहद गोपनीय रखा है।
ईडी की छापामारी की खबर फैलते ही भाजपा नेता के फार्म हाउस पर कवरेज के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियों को मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया को वीडियोग्राफी से रोकते हुए बताया कि यह कार्रवाई शनिवार तक जारी रह सकती है।