Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Hemant Nagle
20 Dec 2025
इंदौर। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या की साजिश रचने वाली पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने वारदात से पहले नए मोबाइल खरीदे थे, जिनका इस्तेमाल उन्होंने हत्या की प्लानिंग और आपसी बातचीत के लिए किया। हत्याकांड के बाद ये मोबाइल बंद कर दिए गए थे। इसी कड़ी में शिलांग पुलिस की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए इंदौर पहुंची है।
डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिलांग पुलिस का दल इंदौर आया है। अपराध शाखा की टीम भी उनके साथ जांच में सहयोग कर रही है। टीम आज कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर जाएगी।
गौरतलब है कि सहकार नगर, केट रोड निवासी 30 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम और प्रेमी राज कुशवाह ने साजिश रचकर करवाई थी। दोनों ने अपने साथियों आनंद, विशाल और आकाश की मदद से शिलांग में हत्या को अंजाम दिया।
शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम और राज ने हत्या से पहले नए मोबाइल खरीदे थे। इन्हीं के जरिए दोनों लगातार संपर्क में थे और राज हत्यारों से पल-पल की जानकारी ले रहा था। फिलहाल शिलांग पुलिस की विवेचना पूरी हो चुकी है और चालान कोर्ट में पेश करने की तैयारी है। हालांकि मोबाइल खरीदी से जुड़ा पेच सामने आने पर पुलिस ने चालान पेश करने से पहले कुछ अहम बिंदुओं की तहकीकात के लिए इंदौर में डेरा डाला है।
(रिपोर्ट : हेमंत नागले)