इंदौर -- राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों ने अदालत में जमानत की अर्जी दायर की थी । आरोपियों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, आनंद, आकाश, विशाल ने मेघालय के सोहरा उप प्रभाग के प्रथम क्षेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने एक आवेदन प्रस्तुत कर जमानत देने की गुहार लगाई थी । प्रकरण को देखते हुए जिसे शिलांग पुलिस की आपत्ति के बाद खारिज भी कर दिया गया। इस मामले में शिलांग पुलिस ने 790 पेज का चालान पेश किया है, जिसमें सोनम की एक-एक साजिश का जिक्र पुलिस ने किया… मालूम हो कि इस केस से जुड़े तीन आरोपियों को पिछले दिनों जमानत भी मिल चुकी है। इस मामले में जेल में बाद सभी आरोपियों को जेल में ही रहना होगा। वही इस पूरे मामले में तीन आरोपी बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र तोमर और बलवीर सहित शिलोम जेम्स को जमानत मिल चुकी हैं । वही जेल में बंद अन्य आरोपियों द्वारा तीन आरोपियों की जमानत को आधार बनाकर जेल से बाहर आने के लिए याचिका लगाई थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया हैं।
अब तक सामने नहीं आया सच -
इस केस में राजा की हत्या का वो कारण अब तक सामने नहीं आया है जो कि उसके परिवार सहित सभी जनाना चाहते थे। सिर्फ प्रेम के चलते इस हत्या को अंजाम देने की कहानी को कोई भी पचा नहीं प रहा है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस का कहना था कि राजा के हत्यारे घटना के बाद बहुत अधिक पछता रहे हैं। वहीं, शिलांग में उन्हें कोई वकील उनका केस लड़ने के लिए नहीं मिला। कोर्ट ने नियम अनुसार आरोपियों के लिए एक वकील की व्यवस्था भी करवा कर दी है।
एसआईटी से चालान मांगा-
वही इस केस को लेकर कुछ दिन पहले ही राजा के भाई विपिन रघुवंशी शिलांग कोर्ट पहुंच गए थे । उन्होंने एसआईटी से चालान मांगा है। विपिन पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने धारा और जांच में गड़बड़ी की है। षड्यंत्र में शामिल कुछ लोगों को बचाया गया है। विपिन के मुताबिक, एसआईटी ने जांच में गड़बड़ी की है। वहीं सोनम के खातों को फ्रीज नहीं किया गया है। आरोप है राजा की उसकी पत्नी सोनम ने ईस्ट खासी हिल्स क्षेत्र शिलांग में हत्या करवाई थी। शिलांग पुलिस की एसआईटी ने इस मामले में जांच कर आरोपियों- सोनम, राज कुशवाह, आनंद, आकाश, विशाल, बलवीर अहिरवार, सिलोम जेम्स और लोकेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ चालान पेश कर दिया है।
क्या हुआ था -
29 साल के राजा और 24 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में काफी धूमधाम से हुई थी। पुलिस के मुताबिक सोनम इस शादी से खुश नहीं थी क्योंकि वह परिवार के फर्नीचर कारोबार में काम करने वाले अकाउंटेंट राज को चाहती थी। शादी के बाद सोनम ने राजा की हत्या के लिए हनीमून वाला प्लान तैयार किया। सोनम अपने पति राजा को लेकर 20 मई को मेघालय के लिए निकल गई थी। 23 मई को दोनों लापता हो गए। काफी तलाश के बाद 2 जून को राजा की लाश मिली थी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोनम ने यूपी में सरेंडर कर दिया। राजा की हत्या के बाद वह इंदौर में जाकर छिप गई थी।