ताजा खबरराष्ट्रीय

Pune Porsche Accident : नशें में दो लोगों की जान लेने वाले अरबपति के बेटे को मिली जमानत, अदालत ने निबंध लिखने और समाजसेवी की शर्त पर दे दी बेल

पुणे। शनिवार की रात हुए शहर के बहुचर्चित पोर्श कार हादसे में दो लोगों की मौत के आरोपी अरबपति के बेटे को महज एक दिन के अंदर ही जमानत मिल गई। अदालत द्वारा जमानत दिए जाने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। अदालत ने आरोपी को सड़क सुरक्षा पर निबंध लिखने और 6 महीनों तक हर महीने 2 घंटे ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने की शर्त पर जमानत दी गई। कोर्ट ने उसे जमानत देते समय शराब पीने की आदत का इलाज कराने और काउंसलिंग सेशन लेने की शर्त भी रखी है।

शनिवार देर रात हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इस नाबालिग युवक को उस समय पकड़ा गया था, जब ये दो लोगों को कुचलकर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। उस समय इसकी पिटाई भी की गई थी।

जमानत खारिज कराने के लिए अपील करेगी पुलिस

कोर्ट के इस फैसले के बाद जहां लोग इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर मुखर हो रहे हैं, वहीं पुणे पुलिस ने भी जमानत निरस्त कराने के लिए निचली अदालत के इस निर्णय को सेशन कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर लोग इस घटना और जमानत को लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों इंजीनियरों को श्रद्धांजलि देते हुए “एक्स” पर लिखा कि “हमें माफ करना, हम चाहकर भी आपको इंसाफ नहीं दिला पाए”।

टक्कर के समय 200 की स्पीड पर थी पोर्श

पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात पुणे के एक रियल एस्टेट कारोबारी का नाबालिग बेटा अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर पोर्श कार से लौट रहा था। उस दौरान उसकी कार 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से चल रही थी। पुलिस का दावा है कि कार पर नंबर प्लेट तक नहीं थी। उसी समय बाइक से घर लौट रहे मध्यप्रदेश निवासी दो इंजीनियरों अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा को नाबालिग ने जोरदार टक्कर मारी। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। अश्विनी और अनीश पुणे की एक कंपनी में नौकरी करते थे। हादसा इतना भयानक था कि कार के एयरबैग तक खुल गए थे।

पब में पार्टी कर लौट रहा था घर

ये घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को हुई। असल में कार का एयरबैग खुलने का कारण नाबालिग को रोड दिखना बंद हो गई। ऐसे में मजबूरन उसे कार रोकनी पड़ी। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई शुरु कर दी। पुलिस भी 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंची और नाबालिग आरोपी को अपने साथ ले गई। इस दौरान नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह 12वीं पास करने का जश्न मनाने पब गया था। वहां उसने जमकर शराब पी और गाड़ी लेकर घर जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में लापरवाही से मौत और ओवरस्पीड की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि अब जमानत मिलने के बाद पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने दावा किया कि पुलिस कोर्ट से आरोपी को वयस्क मानने की अपील करेगी और उसे वापस हिरासत में लेने मांग करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस लोअर कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील करेगी।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन खाई में पलटा, 19 मजदूरों की मौत; इनमें मां-बेटी और महिलाएं शामिल, तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button