Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
भोपाल। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब उन्हें अधिकतम 30 मिनट की दूरी पर ही उपचार मिल जाएग। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा एक साथ 400 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। खास बात यह है कि ये नियुक्तियां उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में की गई है । ये सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सेवाएं देंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा इन नियुक्तियों को विशेष रूप से आकांक्षी और उच्च प्राथमिकता वाले जिलों की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है। इन जिलों में सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ , डिंडोरी, पन्ना, छतरपुर जिले शामिल है । जिनमें कुल 415 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों की नियुक्ति के बाद ग्रामीण इलाकों में रहने वाली आबादी को अपने निवास स्थान के पास ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इन अधिकारियों की नियुक्ति के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति संतोषजनक हो जाएगी। इन केंद्रों में 12 सेवाओं के हेल्थ पैकेज द्वारा समग्र स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसमें गर्भावस्था देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य, संचारी एवं असंचारी रोगों का प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल, मुख रोग, दंत रोग , नेत्र रोग , नाक, कान गला रोग और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शामिल है।