Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
Manisha Dhanwani
1 Nov 2025
इंदौर। अक्टूबर के अंत से शुरू होने वाले विंटर शेड्यूल में इंदौर एयरपोर्ट को नई उड़ानों का तोहफा मिलने जा रहा है। इस बार की सबसे खास बात यह है कि पहली बार इंदौर से नवी मुंबई और रीवा के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। इसके अलावा नासिक, जम्मू, उदयपुर और गोंदिया के लिए भी फ्लाइट सेवाएं फिर से बहाल होंगी।
देशभर के एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर से 28 मार्च तक विंटर शेड्यूल लागू रहेगा। इस दौरान एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों की मांग और मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने रूट और समय तय करती हैं। इंदौर से फिलहाल 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, लेकिन नए सीजन में यह संख्या और बढ़ जाएगी।
इंदौर से पहले ही मुंबई के लिए कई उड़ानें हैं, लेकिन अब नई सुविधा नवी मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए शुरू होगी। इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यहां से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित होंगी। नवी मुंबई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए आसानी होगी।
मध्य प्रदेश के रीवा शहर के लिए यह पहली बार होगा जब इंदौर से सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी। इससे दोनों शहरों के बीच समय और दूरी में बड़ी बचत होगी, साथ ही व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
काफी समय से बंद नासिक, जम्मू और उदयपुर की उड़ानें भी इस सीजन से फिर से शुरू होंगी। गोंदिया के लिए स्टार एयर ने अनुमति ले ली है और संचालन की तैयारी कर ली है।
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया के मुताबिक, अक्टूबर से छुट्टियों और घूमने-फिरने का सीजन शुरू हो जाता है। नई उड़ानों से यात्रियों को नए शहरों तक सीधा कनेक्शन मिलेगा और ट्रैवल टाइम कम होगा।
विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद इंदौर से पुणे, मुंबई, नवी मुंबई, जयपुर, रायपुर, जबलपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद, गोवा, चंडीगढ़, जम्मू, चेन्नई, जोधपुर, गाजियाबाद, नासिक, उदयपुर, गोंदिया, भुवनेश्वर, लखनऊ, रीवा, नागपुर, कोलकाता और शारजाह के लिए सीधा हवाई कनेक्शन मिलेगा।