ताजा खबरराष्ट्रीय

पुलिस ने किए 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, विदेशी मुद्रा का लालच देकर ठगी करता था गैंग

उत्तर प्रदेश। उन्नाव इलाके से पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है। इन आरोपियों के पास से सऊदी अरब की करेंसी, भारतीय पासपोर्ट और 11 मोबाइल सहित अन्य संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। पुलिस ने बताया कि इन सभी में से एक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान भी किया था। जानकारी के अनुसार, मामले में अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम भी जांच में शामिल हो गई है।

दिल्ली से बना आधार कार्ड और वोटर ID बरामद

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार हुए आरोपियों में मुख्य आरोपी अब्दुल जलील के पास से मथुरा से बना भारतीय पासपोर्ट मिला है। इसके अलावा उनके पास से दिल्ली से बना आधार कार्ड और वोटर आईडी भी बरामद किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी अब्दुल जलील ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान भी किया था। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों ने अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज हासिल किए हैं।

imo ऐप का इस्तेमाल करते थे आरोपी

जानकारी में सामने आया कि आरोपियों के पास बांग्लादेश के एक इस्लामिक बैंक में अकाउंट भी है, जिसमें से उनके पास से सऊदी रियाल बरामद किए गए है। पुलिस को आशंका है कि उनका संबंध किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से हो सकता है। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन भी मिले। इन मोबाइल फोन में करीब 900 से ज्यादा सिम कार्ड इस्तेमाल किया गया हैं। आरोपी बातचीत के लिए WhatsApp के बजाय बांग्लादेश के ऐप imo का इस्तेमाल कर रहे थे।

विदेशी मुद्रा का देते थे लालच

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे सस्ती दर पर विदेशी मुद्रा देने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। जब कोई उन्हें कोई ग्राहक मिल जाता, तो वह रुपये लेकर बदले में कागज की गड्डी थमा देते और वहां से फरार हो जाते। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की बढ़ोतरी की और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस उनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button