ताजा खबरराष्ट्रीय

PM Modi Vadodara Visit : वडोदरा में भारत और स्पेनिश PM का रोड शो, टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का किया उद्घाटन

वडोदरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज आज वडोदरा में हैं। दोनों नेताओं ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) में C-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आज से हम भारत और स्पेन के रिश्ते को नई दिशा में ले जा रहे हैं। हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, नए लक्ष्य तय किए। पॉसिबिलिटी (संभावना) को प्रॉस्पैरिटी (समृद्धि) में बदलने के लिए सही प्लान और सही पार्टनरशिप का होना जरूरी है।

इससे पहले उन्होंने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया। बता दें कि, स्पेन के किसी भी PM का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस ने भारत की यात्रा की थी।

PM मोदी का संबोधन

  • मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की partnership को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के production की factory का उद्घाटन कर रहे हैं। ये factory भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही Make In India, Make for the World मिशन को भी सशक्त करने वाली है।
  • C-295 एयरक्राफ्ट की ये factory नए भारत के नए वर्क कल्चर को reflect करती है। आज किसी भी योजना के Idea से लेकर education तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है, ये यहां दिखाई देता है। 2 साल पहले अक्टूबर महीने में ही इस factory का निर्माण शुरू हुआ था। आज अक्टूबर महीने में ही ये factory अब aircraft के production के लिए तैयार है।
  • आज भारत में defence manufacturing ecosystem नई ऊंचाइयां छू रहा है। 10 साल पहले अगर हमने ठोस कदम नहीं उठाए होते, तो आज इस मंजिल पर पहुंचना असंभव ही था।
  • किसी भी possibility को prosperity में बदलने के लिए Right Plan और Right Partnership जरूरी है। भारत के defence sector का कायाकल्प Right Plan और Right Partnership का उदाहरण है। बीते दशक में देश ने अनेक ऐसे फैसले लिए जिससे भारत में एक vibrant defence industry का विकास हुआ।
  • आज के इस कार्यक्रम को मैं transport aircraft की manufacturing से आगे बढ़कर देख रहा हूं। आप सभी ने पिछले एक दशक में भारत के Aviation sector की unprecedented growth और transformation को देख है। हम देश के सैंकड़ों छोटे शहरों तक air connectivity पहुंचा रहे हैं।

भारत 40 C-295 एयरक्राफ्ट देश में ही बनाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन सरकार के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। C-295 कार्यक्रम के तहत कुल 56 विमान हैं, जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस की ओर से डिलीवर किए जा रहे हैं और शेष 40 भारत में बनाए जाने हैं। भारत में इन 40 विमानों को बनाने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड की है। यह सुविधा भारत में सैन्य विमानों के लिए निजी क्षेत्र की पहली फाइनल असेंबली लाइन (FAL) होगी।

देखें वीडियो…

टाटा के अलावा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी अग्रणी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां, साथ ही निजी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इस कार्यक्रम में योगदान देंगे। इससे पहले अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री ने वडोदरा फाइनल असेंबली लाइन (एफएएल) की आधारशिला रखी थी।

10,600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन व शिलान्यास

प्रधानमंत्री अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जूनागढ़, अमरेली और भुज में 10,600 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इनमें अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों में लगभग 1600 विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट

भुज-नालिया गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट 1094 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इसमें 24 बड़े और 254 छोटे ब्रिज, 3 रोड ओवरब्रिज और 30 अंडरब्रिज शामिल हैं। इससे कच्छ जिले के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही पर्यटन से जुड़े 200 करोड़ के विकास कार्यों की भी घोषणा की जाएगी। जिसके तहत गुजरात के पोरबंदर जिले के मोकरसागर में कर्ली रिचार्ज जलाशय को विश्व स्तरीय टिकाऊ इकोटूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कारोबारी की पत्नी का कत्ल, जिम ट्रेनर ने अजय देवगन की ‘दृश्यम’ से लिया शव छिपाने का आइडिया, डीएम आवास कैंपस में ही दफना दी लाश

संबंधित खबरें...

Back to top button