Aakash Waghmare
10 Oct 2025
मनीला। फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से मिंडानाओ में शुक्रवार सुबह आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने देशभर में दहशत फैला दी है। भूकंप के कुछ ही घंटों बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। स्थानीय अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को तुरंत ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी है। फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खतरा अब भी टला नहीं है।
भूकंप के झटकों के बाद समुद्र का पानी तट से पीछे हटने की घटनाएं दर्ज की गईं, जो आमतौर पर आने वाली सुनामी का संकेत मानी जाती हैं। Philippine Institute of Volcanology and Seismology (Phivolcs) ने कहा है कि, “पहली सुनामी लहरें 10 अक्टूबर 2025 की सुबह 09:43 से 11:43 (PST) के बीच आ सकती हैं और ये कई घंटों तक जारी रह सकती हैं।”
एजेंसी ने यह भी बताया कि लहरें एक मीटर से अधिक ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं, जबकि बंद खाड़ियों या संकीर्ण समुद्री मार्गों में इनकी ऊंचाई और भी बढ़ सकती है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मध्य और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय क्षेत्रों को खाली कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा- “हम यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं कि मदद हर उस व्यक्ति तक पहुंचे जिसे इसकी आवश्यकता है। कृपया ऊंचे स्थानों पर जाएं और जब तक अधिकारी सुरक्षित घोषित न करें, तट से दूर रहें।”
भूकंप विज्ञान एजेंसी Phivolcs ने आठ तटीय प्रांतों को उच्च जोखिम वाला क्षेत्र घोषित किया है:
इन सभी क्षेत्रों के निवासियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
मुख्य भूकंप के बाद आधे घंटे के भीतर 5.9 और 5.6 तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए। यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र दावाओ ओरिएंटल के पास समुद्र में था और इसकी गहराई 62 किलोमीटर (38.5 मील) थी। Phivolcs ने चेतावनी दी है कि आने वाले घंटों में और आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं, जिससे नुकसान बढ़ सकता है।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब फिलीपींस हाल ही में आए एक भूकंप की तबाही से उबर ही रहा था। 30 सितंबर को सेबू प्रांत में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में 74 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से अधिक घायल हुए थे। उस भूकंप ने Parish of Saint Peter the Apostle Church जैसे ऐतिहासिक स्थलों को भी पूरी तरह नष्ट कर दिया था।