Aakash Waghmare
17 Oct 2025
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में 17 अक्टूबर की सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग और विस्फोट में कम से कम 7 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने आधिकारिक तौर पर सैनिकों की मौत से इनकार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सेना के कैंप की दीवार से टकरा दिया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद तीन आत्मघाती हमलावरों ने कैंप के अंदर घुसने की भी कोशिश की, जिन्हें जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, हमलावर कारी जुंदुल्लाह नामक आतंकी के नेतृत्व में आए थे।
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने इलाके को घेर लिया और मिलिट्री हेलीकॉप्टरों की मदद से ऑपरेशन शुरू किया। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने सुरक्षाबलों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि, “हमारे जवानों ने आतंकियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। पूरी कौम को उन पर गर्व है।”
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि, यह हमला उसकी “खालिद बिन वलीद फिदायीन यूनिट” ने गुलबहादुर ग्रुप के साथ मिलकर किया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में अफगानिस्तान सीमा के पास टीटीपी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में कई उग्रवादी और नागरिक मारे गए थे।
हमले के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई। इस बैठक में सेना प्रमुख और वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए। इस दौरान अफगान तालिबान के साथ बढ़ते तनाव, सीजफायर समझौते और सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान और तालिबान सरकार के बीच युद्धविराम आज शाम को समाप्त होने वाला है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रदेश आतंकवादी हमलों से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। जुलाई से सितंबर 2025 के बीच देश में 329 हमले, 901 मौतें और 599 लोग घायल हुए। 2024 में हुए आतंकी हमलों में 2,546 लोगों की मौत हुई थी। इन घटनाओं में सबसे बड़ी भूमिका TTP की बताई जा रही है।
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 के अनुसार, बुर्किना फासो के बाद पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे आतंक प्रभावित देश बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, TTP के हमलों में 90% की वृद्धि हुई है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमलों में 60% इजाफा हुआ है। इस्लामिक स्टेट-खुरासान (IS-K) ने भी अब पाकिस्तानी शहरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान का दावा है कि, TTP के लड़ाके अफगानिस्तान में ट्रेनिंग लेकर सीमा पार आकर हमले करते हैं। वहीं अफगान तालिबान ने इन आरोपों को गलत बताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि, दोनों देशों के बीच बढ़ते हमले और तनाव क्षेत्रीय अस्थिरता को और गहरा कर सकते हैं।