
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। यह संबोधन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू होने के बाद पहली बार हो रहा है, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। यह संबोधन भारत-पाक युद्धविराम समझौते के दो दिन बाद हो रहा है। भारत ने 7 मई को पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें 100 आतंकी और पाकिस्तानी सेना के 40 जवान ढेर किए गए।