Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। अब इस सनसनीखेज मामले में एक और नया नाम जुड़ गया है अलका, जो राजा की पत्नी सोनम की बचपन की दोस्त रही है। राजा के छोटे भाई विपिन रघुवंशी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में अलका पर संदेह जताते हुए कहा कि वह इस पूरे षड्यंत्र में शामिल हो सकती है। फिलहाल अलका लापता है और उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे शक और गहरा हो गया है।
विपिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम की बचपन की दोस्त अलका को कभी देखा नहीं गया, लेकिन वह उनके घर के पास ही रहती थी। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई लड़की इस तरह की साजिश रचती है, तो वह अकेले यह सब नहीं करती, किसी न किसी से उसकी बातचीत जरूर होती है। विपिन ने यह भी दावा किया कि अलका केवल सोनम की मित्र ही नहीं, पारिवारिक परिचित भी रही है। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह सोनम की शादी में शामिल हुई थी या नहीं।
विपिन रघुवंशी ने एक बार फिर सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की है। उनका मानना है कि सोनम अभी भी कई जरूरी बातें छिपा रही है। नार्को टेस्ट के जरिए पुलिस को इस जघन्य अपराध से जुड़े कई नए और चौंकाने वाले सुराग मिल सकते हैं।
शिलॉन्ग से आई विशेष जांच टीम पिछले तीन दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए है और स्थानीय क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है। अब तक 12 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें रघुवंशी परिवार के सदस्य, घरेलू स्टाफ, टैक्सी ड्राइवर और अन्य संदिग्ध शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अलका से संपर्क नहीं हो पा रहा है और उसके ठिकाने की तलाश जारी है। उसके मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ हैं, जिससे पुलिस को संदेह है कि वह जानबूझकर खुद को छिपा रही है।
गुरुवार को शिलॉन्ग पुलिस ने पांचों आरोपियों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को अदालत में पेश किया। कोर्ट ने सोनम और राज कुशवाह को दो दिन की और पुलिस रिमांड पर सौंप दिया, जबकि अन्य तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान सोनम और अन्य आरोपियों से वारदात का रीक्रिएशन भी कराया गया है ताकि हत्या के सिलसिले को और स्पष्ट किया जा सके।