Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

Nepal Bans Social Media Platforms: नेपाल में फेसबुक-यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन, जानें वजह

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    काठमांडू। नेपाल सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सऐप और एक्स (ट्विटर) समेत 26 बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने यह कार्रवाई इसलिए की क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में तय समय सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कड़ा कदम

    नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बीते सप्ताह आदेश दिया था कि देश में काम कर रहे सभी देसी और विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 3 सितंबर तक पंजीकरण कराना होगा। इस आदेश के बाद मंत्रालय ने कंपनियों को सात दिन का समय दिया था। लेकिन फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स, व्हाट्सऐप, लिंक्डइन और रेडिट जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स ने तय समय तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया।

    कौन से प्लेटफॉर्म बने अपवाद

    सरकार ने साफ किया कि जिन प्लेटफॉर्म्स ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, उन पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। फिलहाल टिकटॉक, वाइबर, विटक और निमबज जैसे ऐप्स पंजीकृत हैं। वहीं, टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी की मंजूरी प्रक्रिया जारी है। प्रवक्ता गजेंद्र कुमार ठाकुर के अनुसार, “जैसे ही कोई कंपनी रजिस्ट्रेशन कर लेगी, उस पर लगे बैन को उसी दिन हटा लिया जाएगा।”

    Twitter Post

    70 लाख नेपाली युवाओं पर असर

    इस फैसले से नेपाल के भीतर ही नहीं, बल्कि विदेशों में रह रहे लाखों नेपाली प्रभावित होंगे। वरिष्ठ पत्रकार प्रल्हाद रिजाल का कहना है कि “करीब 70 लाख से ज्यादा नेपाली युवा पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश में रहते हैं। वे रोजाना परिवार और दोस्तों से जुड़ने के लिए फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यह बैन उनकी बातचीत पर सीधा असर डालेगा।”

    विपक्ष और विशेषज्ञों ने उठाए सवाल

    नेपाल सरकार का कहना है कि यह कदम सोशल मीडिया पर अनचाहे और आपत्तिजनक कंटेंट को नियंत्रित करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। हालांकि, मीडिया विशेषज्ञ उज्ज्वल आचार्य ने इस फैसले को “गुमराह करने वाला” बताते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध नेपाल की लोकतांत्रिक छवि को नुकसान पहुंचा सकता है और वैश्विक स्तर पर देश की नकारात्मक छवि बनेगी।

    संसद में विधेयक भी पेश

    नेपाल सरकार ने संसद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को मैनेज करने और उनकी जवाबदेही तय करने के लिए विधेयक भी पेश किया है। हालांकि, इस विधेयक पर अभी बहस जारी है और इसे लेकर व्यापक विरोध भी देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों और नागरिक समाज संगठनों का कहना है कि सरकार इस कानून का इस्तेमाल असहमति और आलोचना को दबाने के लिए कर सकती है।

    किन प्लेटफॉर्म्स पर लगा प्रतिबंध

    प्रतिबंधित ऐप्स और साइट्स में फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सऐप, एक्स (ट्विटर), लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लब हाउस, रंबल, एमआई वीडियो, लाइन, इमो, जालो, सोल और हमरो पैट्रो शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में ट्रंप का 'हाई IQ डिनर': गूगल, एपल, माइक्रोसॉफ्ट, मेटा समेत दिग्गज टेक लीडर्स शामिल; एलन मस्क को न्योता नहीं

    Nepal internet censorshipNepal social media banNepal social media regulation
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts