Naresh Bhagoria
16 Dec 2025
Shivani Gupta
15 Dec 2025
Naresh Bhagoria
15 Dec 2025
Aakash Waghmare
15 Dec 2025
Garima Vishwakarma
15 Dec 2025
Garima Vishwakarma
15 Dec 2025
अदीस अबाबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे। आगमन पर उनका एयरपोर्ट पर भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित अबी अहमद अली ने परंपरागत शिष्टाचार से अलग हटकर स्वयं एयरपोर्ट पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया। इस यात्रा का सबसे खास पहलू यह रहा कि प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद कार चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट से उनके होटल तक पहुंचाया। यह कदम दोनों नेताओं के बीच आपसी सम्मान और सौहार्द को दर्शाता है।
पीएम अबी अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया। ये दोनों स्थल प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं थे। इसके अलावा, पीएम अबी अहमद ने इथियोपिया की प्रसिद्ध कॉफी की विभिन्न किस्मों की जानकारी भी दी। यह आत्मीयता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनके विशेष सम्मान को प्रकट करती है।
प्रधानमंत्री मोदी के होटल पहुंचने पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर एक नन्ही बच्ची ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया। होटल परिसर में ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गूंज उठा। हाथों में तिरंगा लिए भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर इथियोपिया स्थित भारतीय इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्कूल में भारतीय पाठ्यक्रम और पुस्तकों का पालन किया जाता है। इस वर्ष स्कूल को सीबीएसई की मान्यता भी प्राप्त हुई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, भारत और इथियोपिया के सदियों पुराने संबंधों का उत्सव मनाते हुए! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर अदीस अबाबा पहुंचे हैं। विशेष सद्भावना के प्रतीक के रूप में प्रधानमंत्री अबी अहमद अली स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे। प्रधानमंत्री का रंगारंग और गर्मजोशी से स्वागत किया गया।