Shivani Gupta
16 Dec 2025
Shivani Gupta
16 Dec 2025
Naresh Bhagoria
16 Dec 2025
Naresh Bhagoria
16 Dec 2025
भोपाल। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पांच अन्य के खिलाफ कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने से इनकार करने और ED की शिकायत को खारिज होने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस सत्य की जीत बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कांग्रेस झूठे मामलों से डरने वाली नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारत के सार्वजनिक जीवन में देश के लिए जितना त्याग गांधी नेहरू परिवार ने किया है, उतना शायद ही किसी परिवार ने किया हो। लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही गांधी नेहरू परिवार का चरित्र हनन करने की कोशिश करती रही है। ऐसा ही मामला नेशनल हेराल्ड को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ बनाया गया था। नाथ ने कहा कि अब दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में ED की शिकायत को खारिज कर दी है।
अदालत ने स्पष्ट कहा कि ED की शिकायत स्वीकार योग्य नहीं है और पीएमएलए के तहत भी मामला बनाए रखने योग्य नहीं है। नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता, इसलिए केस खारिज किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आधारहीन दावे पेश कर झूठे मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चरित्र पर दाग लगाने की नाकाम कोशिश की थी, लेकिन अंत में सत्य की ही जीत हुई। सत्यमेव जयते।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने उलूल-जुलूल दावे पेश कर झूठे मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के चरित्र पर दाग लगाने की नाकाम कोशिश की थी, लेकिन अंत में सत्य की ही जीत हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सुन ले, गांधी परिवार के कई लोगों ने इस देश की सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, वह इन झूठे मामलों से कभी डरने वाला नहीं है। भाजपा राज में हो रहे अन्याय के खिलाफ यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।