
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में जब सड़क हादसों की बात होती है, तो शर्मिंदगी होती हैं। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को लेकर सबसे खराब रिकॉर्ड हमारा है। साथ ही दुनिया के कई देशों, जैसे स्वीडन ने सड़क हादसों को शून्य तक लाने में सफलता पाई है, लेकिन भारत इस दिशा में अब भी पीछे है।
मुझे सड़क हादसे का व्यक्तिगत अनुभव है- गडकरी
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में हालात तब बदलेंगे जब लोगों के व्यवहार में बदलाव आएगा। लोगों के मन में कानून के प्रति सम्मान होना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कुछ साल पहले, उनके परिवार के साथ भी एक बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ा।
ट्रकों के कारण बढ़ते हैं सड़क हादसे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रकों की अनियमित पार्किंग और लेन अनुशासन का पालन न करना हादसों का प्रमुख कारण है। उन्होंने बसों में सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि हर खिड़की के पास एक हथौड़ा होना चाहिए, ताकि दुर्घटना के समय खिड़की को आसानी से तोड़कर यात्रियों की जान बचाई जा सके।
One Comment