Shivani Gupta
18 Dec 2025
वॉशिंगटन डीसी। Brown University Shooting मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में Brown University में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत और नौ के घायल होने के बाद फरार चल रहा मुख्य संदिग्ध क्लाउडियो नेवेस वेलेंटे मृत पाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने गुरुवार रात न्यू हैम्पशायर के सालेम स्थित एक स्टोरेज फैसिलिटी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान 48 वर्षीय क्लाउडियो नेवेस वेलेंटे के रूप में की है। वह पुर्तगाली मूल का था और उसे सितंबर 2017 में अमेरिका में कानूनी स्थायी निवास (Permanent Resident) का दर्जा मिला था। ब्राउन यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष क्रिस्टीना पैक्सन के अनुसार, वेलेंटे साल 2000 से 2001 तक यूनिवर्सिटी में फिजिक्स का ग्रेजुएट छात्र रहा था। वो 2003 में औपचारिक रूप से विश्वविद्यालय से अलग हो गया। वर्तमान में उसका विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं था।
गुरुवार शाम दर्जनों कानून प्रवर्तन एजेंसियां न्यू हैम्पशायर के सालेम स्थित एक स्टोरेज फैसिलिटी पहुंचीं। कुछ ही घंटों बाद अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि, संदिग्ध ने आत्महत्या की है। प्रोविडेंस पुलिस प्रमुख ऑस्कर पेरेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उसने आज रात अपनी जान ले ली। अब जनता के लिए कोई खतरा नहीं है।
[featured type="Featured"]
जांच एजेंसियों का मानना है कि, वेलेंटे ही MIT के प्रोफेसर नूनो एफ.जी. लौरैरो की बोस्टन क्षेत्र स्थित उनके घर में हुई हत्या के पीछे भी था। हालांकि, शुरुआत में दोनों मामलों के बीच संबंध से इनकार किया गया था, लेकिन बाद में मिले सबूतों के आधार पर अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस (न्यू हैम्पशायर) ने संकेत दिया कि दोनों वारदातों का आरोपी एक ही व्यक्ति है।
FBI अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध और MIT प्रोफेसर ने लिस्बन की एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी, जिसे जांच का अहम बिंदु माना जा रहा है।
Rhode Island के अटॉर्नी जनरल पीटर नेरोन्हा ने बताया कि, संदिग्ध की तस्वीर सार्वजनिक होने के करीब 24 घंटे बाद एक व्यक्ति सामने आया, जिसने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस सूचना के आधार पर संदिग्ध की कार की पहचान हुई, कार से मिले बैग और हथियारों के सबूत ब्राउन यूनिवर्सिटी से मेल खाते पाए गए। जांच में सामने आया कि, आरोपी नंबर प्लेट बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। नेरोन्हा ने कहा, उस एक व्यक्ति की जानकारी ने पूरा केस खोल दिया।
13 दिसंबर को ब्राउन यूनिवर्सिटी के Barus & Holley बिल्डिंग में अचानक फायरिंग हुई थी। इस हमले में 2 छात्रों की मौत और 9 लोग घायल हुए थे। कैंपस के पुराने हिस्से में कैमरों की कमी और रिहायशी सड़क की ओर खुलने वाले दरवाजे के कारण आरोपी शुरुआती जांच में पकड़ से बाहर रहा।
यह भी पढ़ें: अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में फायरिंग : एग्जाम के दौरान हुई गोलीबारी, 2 की मौत; 8 घायल
एला कुक - अलबामा की रहने वाली, ब्राउन यूनिवर्सिटी की सोफोमोर छात्रा और College Republicans की उपाध्यक्ष
मुखम्मदअजीज उमुर्जोकोव - उज्बेकिस्तान से आए प्रथम वर्ष के छात्र, जो न्यूरोसर्जन बनने का सपना देख रहे थे
MIT ने प्रोफेसर नूनो एफ.जी. लौरैरो के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। वे Plasma Science and Fusion Center के प्रमुख थे और स्वच्छ ऊर्जा व फ्यूजन रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी माने जाते थे। MIT समुदाय ने उन्हें एक प्रेरणादायक शिक्षक, वैज्ञानिक और मार्गदर्शक बताया।
यह भी पढ़ें: दो दिन के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से करेंगे संवाद, NRI समुदाय से भी होगी मुलाकात