
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया। ये अवार्ड्स पहली बार दिए जा रहे हैं। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मोदी के साथ IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद हैं।
जया किशोरी और मैथिली ठाकुर के नाम सबसे बड़े अवार्ड
पीएम मोदी ने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवार्ड दिया है। वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा कीर्तिका गोवंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवार्ड दिया गया है। वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है।”
- ये पहला ऐसा अवार्ड जो शायद आने वाले दिनों में बहुत प्रमुख स्थान लेना वाला है। ये इस नए युग को ऊर्जा से भर रहा है। रचनात्मकता को सम्मान देना और समाज के रोजमर्रा जिंदगी के प्रति जो संवेदनशीलता है उसको सम्मान करने का ये अवसर है। भविष्य में ये अवार्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा बनेगा। आज जिन्हें ये अवार्ड मिले मैं उन्हें बधाई देता हूं।
- आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है। मैं आपको और सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
- आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं। मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है। मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आज मैंने गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है।
- अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है।..मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।
- क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है।
इन लोगों को किया गया सम्मानित
- सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
- बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
- बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
- बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
- बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
- बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
- बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)
- मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
- हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
- स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
- बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
- फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
- बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
- कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
- बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
- फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
- डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
- बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
- मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
- न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू
अवार्ड की कैटेगरीज
नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया। पीएम मोदी ने जिन 20 कैटेगरीज में अवार्ड्स दिए, उनमें- नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवार्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।
One Comment