
हैदराबाद। मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन पर हैदराबाद आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) ने बड़ी कार्रवाई की है। तेलंगाना में नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुल्डोजर चला दिया गया है। हाइड्रा और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे जमींदोज किया गया। यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास स्थित था।
दरअसल, यह भूमि एफटीएल जोन के अंतर्गत आती है। हाइड्रा ने शनिवार सुबह हॉल को गिराने का काम शुरू किया था। माधापुर डीसीपी ने बताया कि, हॉल पर कार्रवाई के काम में कोई बाधा न आए, इसलिए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।
साढ़े तीन एकड़ हिस्से पर अतिक्रमण का आरोप
हैदराबाद नगर निगम (हायड्रा) के अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच शुरू की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागार्जुन के इस कन्वेंशन सेंटर को तम्मिडी चेरेवू नामक स्थानीय जलाशय पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से बनाया गया है। आरोप हैं कि साढ़े तीन एकड़ हिस्से पर अतिक्रमण करके अवैध रूप से बनाया गया, जो मूल रूप से झील का हिस्सा था। जिसके चलते प्रशासन ने जांच के बाद शनिवार को इसे ध्वस्त करने का फैसला लिया।
कई सालों से चल रही थी जांच
N-कन्वेंशन सेंटर करीब 10 एकड़ जमीन पर बना हुआ है और कई सालों से इस पर विवाद चल रहा है। अधिकारियों का दावा है कि इस अवैध निर्माण के कारण झील के प्राकृतिक जल स्रोतों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। नॉर्थ टैंक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, थम्मिडिकुंटा झील के FTL क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल लगभग 29.24 एकड़ है। जिसमें से N-कन्वेंशन सेंटर पर आरोप है कि, उसने 1.12 एकड़ के FTL क्षेत्र और 2 एकड़ के बफर जोन पर अवैध कब्जा किया है।
ये भी पढ़ें- कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर हमला, बाइक सवार ने फोड़े कार के शीशे, वीडियो में रोती दिखीं एक्ट्रेस