
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को MPPSC प्री परीक्षा क्लियर करने वाले छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि, MPPSC के मेंस परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग ने समय नहीं दिया है। इससे मेंस परीक्षा देने में हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही नजदीकी थाने की पुलिस टीम भी पूरे समय मौके पर मौजूद रही। देखें VIDEO…
क्या है छात्रों की मांग ?
इंदौर में रेजीडेंसी स्थित लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर सैकड़ों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि मेंस परीक्षा 11 मार्च 2024 को न कराकर इसे 90 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया जाए। ताकि वे इसकी तैयारी कर सके। आपको बता दें कि MPPSC की प्री की परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई थी। जिसके बाद परीक्षा का परिणाम 18 जनवरी 2024 को आया था।
छात्रों ने लोक सेवा आयोग को दिया ज्ञापन
मांग को लेकर बड़ी संख्या में रैली के रूप में छात्र लोक सेवा आयोग के बाहर पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांगों को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है।
पदों में बढ़ोतरी की भी कर रहे हैं छात्र मांग
छात्र न केवल परीक्षा के लिए पर्याप्त समय मांग रहे हैं बल्कि वे पीएससी की अन्य अनियमितताओं के खिलाफ भी आवाज उठा रहे हैं। लोक सेवा आयोग साल 2024 में पदों में बढ़ोतरी करते हुए 500 पद करने की मांग छात्रों ने की है। इसके साथ ही कुछ अन्य बिंदुओं को भी प्रदर्शन के दौरान सामने रखा गया है।