![MP Board 10 th class hindi Paper leak](https://peoplesupdate-com.b-cdn.net/wp-content/uploads/2024/02/MP-Board-10-th-class-hindi-Paper-leak.jpg)
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 10वीं के छात्रों का हिंदी का पेपर था। इसी बीच परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर पेपर वायरल होने की सूचना सामने आई थी। यह पेपर कई ग्रुप्स में शेयर किया गया। सूचना मिलने पर मामले की जांच की गई। जिसमें पता चला कि वायरल हो रहा पेपर फर्जी है। इसी के साथ फर्जी खबरें फैलाने वाले कथित असामाजिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत सीईओ ने दी जानकारी
जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन ने पेपर लीक के मामले में जानकारी देते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल पेपर पिछले साल का है, यह फर्जी है। इसे एडिट कर साल बदला गया है।’
क्वेश्चन पेपर के कोड और प्रश्न अलग-अलग
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश कुमार व्यास ने कहा, “हमने सोशल मीडिया पर सामने आए क्वेश्चन पेपर को वास्तविक क्वेश्चन पेपर से मिलाना शुरू किया तो दोनों के कोड और प्रश्न अलग-अलग पाए गए।”
350 रुपए में मिल रहे हैं पेपर !
सोशल मीडिया पर पेपर से पहले ठगी का सिलसिला चालू हो गया है। ठग 350 रुपए में इन परीक्षाओं का पेपर देने का दावा कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर छात्रों को फांस रहे हैं। स्टूडेंट्स को फंसाने के लिए टेलीग्राम पर इस तरह के कई ग्रुप बने हैं। बता दें कि यह ठगी पिछले एक महीने से की जा रही थी। इसको लेकर पुलिस द्वारा कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास ने बताया कि, कुछ असामाजिक लोग पेपर लीक होने को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रहे हैं। इन खबरों का प्राथमिक स्त्रोत पता चलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंदौर जिले के 137 परीक्षा केंद्रों में करीब 49,000 छात्र इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इनमें से 21 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है और वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
ये है 10वीं कक्षा की डेटशीट
- 5 फरवरी – हिंदी
- 7 फरवरी – उर्दू
- 9 फरवरी – संस्कृत
- 13 फरवरी – गणित
- 15 फरवरी – रीजनल लैंग्वेज
- 19 फरवरी – अंग्रेजी
- 22 फरवरी – विज्ञान
- 26 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
- 28 फरवरी – NXQF का पेपर
One Comment