
भोपाल के एक प्रमुख बिल्डर और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसके साथ ही रूपम सेवानी सहित अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। इनके कार्यालय और आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। वो पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के करीबी माने जाते हैं। यह छापेमारी भोपाल के सूरजपुर, मेंडोरा और अन्य स्थानों पर की गई है। इससे पहले भी रिटायर्ड आईएएस इकबाल सिंह बैस के करीबी लोगों के कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।

खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का काम करते हैं राजेश शर्मा
राजेश शर्मा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक हैं। वे भोपाल में क्रेशर संचालकों के संगठन का नेतृत्व भी कर चुके हैं। उनका व्यवसाय राजधानी भोपाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में फैला हुआ है, जहां वे खदानों के ठेके और क्रेशर संचालन का कार्य करते हैं। इसके अलावा, वे बिल्डर कारोबार से भी जुड़े हुए हैं, जो उनकी व्यावसायिक गतिविधियों का एक अहम हिस्सा है।
इन कारोबारियों के यहां भी IT का छापा
आयकर विभाग की टीम ने राजेश शर्मा के साथ-साथ विनोद अग्रवाल, दीपक भावसार और रियल एस्टेट कारोबारी विश्वनाथ साहू के परिसरों पर भी छापेमारी की है। ये सभी लोग भूमि और संपत्ति कारोबार से जुड़े हैं। दीपक भावसार को एक पूर्व मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। उनके पास भोपाल के नीलबड़ और रातीबड़ में कई जमीनें हैं। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें कुल 8-10 स्थानों पर छानबीन कर रही हैं। इन लोगों का नाम भोपाल के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट सेंट्रल पार्क से जुड़ा हुआ है।
क्वालिटी ग्रुप समेत अन्य पर कार्रवाई
भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी मुन्ना अग्रवाल के क्वालिटी ग्रुप, ताजेंदर सिंह के TS इंफ्रास्ट्रक्चर, ईशान ग्रुप और राजेश शर्मा के त्रिशूल कंस्ट्रक्शन ग्रुप पर छापेमारी हुई है। वहीं, ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापे डाले गए हैं। रामवीर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते हैं। साथ ही समीर सबरवाल के यहां भी छापे की कार्रवाई की गई है।
सभी जमीन की खरीद-फरोख्त करते
आयकर विभाग के अफसरों के मुताबिक, जिन बिल्डर्स के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई है, वे सभी जमीन की खरीद-फरोख्त करते हैं और होटल सेक्टर में इन्वेस्ट करते हैं। जांच में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है। इसकी तस्वीर अगले दो दिन में साफ हो पाएगी।
भोपाल के अलावा इंदौर-ग्वालियर में भी रेड
राजधानी भोपाल में नीलबड़, एमपी नगर, कस्तूरबा नगर, होशंगाबाद रोड, 10 नंबर मार्केट, मेंडोरी, मेंडोरा, आरपीएम टाउन में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। जबकि इंदौर में भी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के आदित्य गर्ग के यहां छापेमारी हुई। ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के ठिकाने पर रेड पड़ी है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन, महापौर के साथ लगाया ट्रंप का फोटो, लिखा- कम से कम इनकी बात तो सुनिए
2 Comments