
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक 3 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। बैतूल-नागपुर फोरलेन पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मासूम को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे मुलताई थाना क्षेत्र के भिलाई गांव में हुआ।
CCTV में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
इस घटना का दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बच्चे के पिता सामने पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे, जबकि उसकी मां सड़क किनारे खड़ी थी। इसी बीच मासूम ने मां का हाथ छुड़ाया और हाईवे की ओर दौड़ पड़ा। कुछ ही सेकंड में तेज रफ्तार एम्बुलेंस आई और उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चा करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा और मौके पर ही तड़पने लगा।
घर का चिराग बुझा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजन तुरंत बच्चे को मुलताई अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मां की थोड़ी सी सतर्कता इस हादसे को टाल सकती थी। अगर वह बच्चे पर नजर रखती, तो मासूम की जान बच सकती थी।
स्कूल जाते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, बैतूल के खड़ाअमला निवासी मुनिराज हारोडे अपनी पत्नी संगीता और बेटे अक्षित को लेकर निकले थे। संगीता एक स्कूल में टीचर हैं और उन्हें स्कूल छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने भिलाई के नायक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी और पेट्रोल भरवाने चले गए। पत्नी और बच्चा गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान अक्षित मां का हाथ छुड़ाकर दौड़ पड़ा और तेज रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आ गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर एंबुलेंस चालक मौके से न भागता और घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मुलताई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस एंबुलेंस चालक की तलाश में जुटी है। साथ ही, CCTV फुटेज की मदद से हादसे के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
One Comment