Aditi Rawat
13 Nov 2025
Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
Aditi Rawat
11 Nov 2025
मोमो ने भारत के स्ट्रीट फूड मार्केट में अपना ऐसा दबदबा बना लिया है कि हर गली-मोहल्ले और भीड़भाड़ वाली जगह पर इसकी खुशबू महसूस होती है। शाम की भूख मिटानी हो, दोस्तों के साथ चिल करना हो या देर रात हल्का-फुल्का खाना चाहिए हो, मोमो सबसे पहले याद आता है। यही वजह है कि मोमो का बिजनेस छोटे स्टॉल से लेकर बड़े रेस्तरां तक तेजी से फैल रहा है। लेकिन सवाल यह रहता है कि मोमो बेचकर कोई कितनी कमाई कर सकता है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए एक कंटेंट क्रिएटर ने खुद एक मोमो स्टॉल की कमाई का पूरा हिसाब देखा और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। आइए जानते हैं।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQmKBUeEga4/?utm_source=ig_web_copy_link"]
एक वीडियो में क्रिएटर खुद बताते हैं कि वह कुछ समय के लिए एक मोमो स्टॉल पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि ग्राहकों की लाइन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी। सिर्फ एक घंटे में 118 प्लेट मोमो बिक गईं। इतनी मांग थी कि स्टॉल वाले को बीच में और मोमो बुलाने पड़े। शाम होते-होते सड़क पर फुटफॉल और बढ़ गया और लोग लगातार आते रहे।
यह स्टॉल रोजाना शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक चलता है। यानी सिर्फ पांच घंटे का काम। लेकिन इस छोटे समय में इतनी भीड़ उमड़ती है कि यह किसी बड़े ब्रांड की दुकान को भी टक्कर दे सकती है। उस दिन क्रिएटर ने गिनकर बताया कि कुल 950 प्लेट मोमो बिके, और एक प्लेट की कीमत 110 रुपये थी। इसका मतलब उस दिन की कमाई लगभग 1,04,500 रुपये हुई।
क्रिएटर ने दिनभर की कमाई के आधार पर महीने की संभावित इनकम भी निकाली, जो 30 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है। यह देखकर यकीन करना मुश्किल है कि एक साधारण मोमो स्टॉल इतना बड़ा प्रॉफिट कमा सकता है। गैस, आटा, सब्जियां, चिकन, स्टाफ और किराया निकालने के बाद भी अच्छा-खासा मुनाफा बच जाता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @cassiusclydepereira ने पोस्ट किया और वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। किसी ने लिखा, "भाई, ऐसे मोमो तो हमारे यहां नहीं बिकते," तो किसी ने मजाक में कहा, "दिन का लाख! भाई स्टॉल कहां है, नौकरी छोड़कर वहीं लग जाऊं?" एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "इनके यहां इंटर्नशिप मिलने लगे तो लाइन लग जाएगी।"