Power Cut Alert :भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में कल बिजली कटौती, 2 से 7 घंटे तक सप्लाई बंद
भोपाल में सोमवार को बिजली कंपनी के मेंटेनेंस कार्य के कारण 35 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। चार इमली, जवाहर चौक, मंदाकिनी कॉलोनी, रचना नगर समेत कई प्रमुख इलाके शामिल हैं। लोग बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
Publish Date: 18 Jan 2026, 8:07 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है। भोपाल में सोमवार को 35 से अधिक इलाकों में बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी की ओर से मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके कारण अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
जरूरी काम पहले निपटा लें
बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही पूरे कर लें, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
इन इलाकों में सुबह 10 से 1 बजे तक बिजली बंद
- शक्ति नगर ए, बी-सी सेक्टर
- पंचवटी कॉलोनी
- दशहरा मैदान सेक्टर-2 और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से 2 बजे तक प्रभावित इलाके
- पीएंडटी कॉलोनी
- संजय कॉम्पलेक्स
- सीआई होम्स और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती
- मंदाकिनी कॉलोनी
- खादिम चौराहा
- गुरुकृपा टावर
- अल्टीमेट आर्केड
- रीगल टाउन
- सौम्या पार्क लैंड
- समृद्धी कॉलोनी
- तुलसी विहार
- रीगल प्राडिज और आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
- एमपी एमएलए क्वार्टर
- जवाहर चौक
- टीटी नगर
- गंगौत्री भवन
- कमला नगर
- ख्वाजा कॉलोनी
- राजीव नगर ए सेक्टर और आसपास के क्षेत्र
चार इमली क्षेत्र में 11 से 5 बजे तक कटौती
- चार इमली
- एसबीआई क्वार्टर
- सीबीआई कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र
दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली बंद
- कैलाश नगर
- रचना नगर
- जनता क्वार्टर
- गौतम नगर
- बैंक कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र

शिवानी गुप्ता | MCU, भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन | 9 वर्षों की टीवी और डिजिटल तक की य...Read More