Naresh Bhagoria
18 Jan 2026
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम शहर के स्टेशन रोड के पास रविवार को एक रेडीमेड कपड़ा शोरूम के बाहर ओपनिंग से पहले भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सोशल मीडिया पर प्रचारित भारी छूट के आॅफर का लाभ लेने के लिए दो हजार से अधिक युवा शोरूम पहुंच गए, जिससे रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। आपस में विवाद होने लगा और अराजकता की स्थिति बन गई। तब पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बरती और कंट्रोल किया। हालात फिर से नहीं बिगड़े, इसके लिए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।
रविवार सुबह करीब 10 बजे से ही युवाओं की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी, क्योंकि शोरूम की ओपनिंग सुबह 11 बजे से होनी थी। इसके पहले ही सोशल मीडिया पर यह ओपनिंग ऑफर का प्रचार हो रहा था कि एक हजार रुपए में 14 पैंट शर्ट मिलेंगे। नतीजे में जैसे ही शोरूम की शटर खुली अंदर घुसने के लिए खरीदारों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। भीड़ का दबाव इतना ज्यादा था कि शोरूम के बाहर तैनात बाउंसर भी भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए। वहीं अफरा तफरी के दौरान शोरूम के बाहर लगे फ्लेक्स भी फाड़ दिए गए। स्थिति बिगड़ने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाने का प्रयास किया। कुछ देर बाद तहसीलदार सरिता मालवीय भी मौके पर पहुंची। जांच में प्रशासन ने पाया कि शोरूम की ओपनिंग के लिए अनुमति भी नहीं ली गई थी और अत्यधिक भीड़ के कारण जन सुरक्षा को खतरा हो सकता था। नतीजे में ओपनिंग से पहले ही शोरूम को सील कर दिया गया, ताकि हालात पर काबू पाया जा सका।
मौके पर मौजूद तहसीलदार सरिता मालवीय ने बताया कि मौनी अमावस्या और रविवार के कारण बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। वहीं शोरूम संचालक द्वारा बिना अनुमति आयोजन किए जाने और भगदड़ की आशंका के चलते शोरूम सील किया गया है। साथ स्टेशन रोड एवं आसपास पुलिस को सर्तकर्ता बरतने के लिए निर्देशित भी किया गया है।
कोतवाली थाना टीआई कंचन सिंह ठाकुर ने बताया कि शोरूम संचालक अजय रतनानी और तपेश गौर को बिना अनुमति भीड़ एकत्र करने को लेकर नोटिस दिया गया है। साथ ही भीड़ को भी समझाया गया है कि शोरूम सील हो गया है, अब कोई ऑफर नहीं मिलेगा। पुलिस बल को देर रात तक क्षेत्र में गश्त पर लगाया गया है, ताकि हालात दोबारा नहीं बिगड़े।