Shivani Gupta
18 Jan 2026
भोपाल। चंदला से भाजपा के विधायक रहे आरडी प्रजापति ने कथावाचकों पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने संतों का नाम लिए बगैर कहा कि ये महिलाओं, बहन बेटियों के लिए ऐसी बातें कहते हैं, जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता। आरडी प्रजापति ने कहा कि ‘हमको फांसी दी जाए। संतोष वर्मा को आईएएस से हटा दिया जाए, लेकिन पहले कथावाचकों को जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाया जाए।’
सम्मेलन में प्रजापति ने कहा, ‘अब बहन-बेटियां तो प्लॉट हो गई हैं। कोई भी सौ बार रजिस्ट्री कराओ, हजार बार रजिस्ट्री कराओ। बहन-बेटियों की छाती से पृथ्वी हिलने लगी है, ये अनिरुद्धाचार्य कहते हैं।’ हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने वही बातें दोहराईं हैं, जो संतों द्वारा कही गई हैं।
प्रजापति ने एक संत पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, ‘एक अंधाचार्य है, वह कहता है कि वाइफ मतलब वंडरफुल इंस्ट्रूमेंट फॉर एंजॉय। तुम भी अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हो क्या? कितने लोगों ने एंजॉय किया है? तभी तुम्हारी आंखें खराब हो गईं, अंधरा। एक बाबा लाली लगाकर कहता है, 25 साल की लड़कियां कथाओं में जाकर अपनी जवानी ‘उतार कर’आती हैं।’ इन शब्दों ने मौके पर मौजूद लोगों को भी असहज कर दिया।
आरडी प्रजापति वर्ष 2013 में भाजपा के टिकट पर चंदला विधानसभा सीट से विधायक बने थे। 2018 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर बेटे राजेश को प्रत्याशी बनाया था। राजेश प्रजापति जीतकर एक बार विधायक रहा। इसके बाद आरडी प्रजापति समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। प्रजापति ने 2024 में सपा के टिकट पर टीकमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन जीत नहीं सके।
इस सम्मेलन में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के संयुक्त मोर्चा के तहत बड़ी संख्या में लोग जुटे। मंच से सामाजिक न्याय, आरक्षण और संवैधानिक अधिकारों को लेकर सरकार के खिलाफ तीखे स्वर सुनाई दिए। सम्मेलन में शामिल सभी संगठनों ने एक स्वर में आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन का ऐलान किया।