ग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

PM मोदी के दौरे की मिनिस्टर इन वेटिंग लिस्ट जारी, जानिए कौन मंत्री कहां करेगा अगवानी, देखें सूची

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं। पीएम मोदी शनिवार को अपने जन्म दिन पर कूनो-पालपुर पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मिनिस्टर इन वेटिंग सूची जारी की गई है।

इनको किया शामिल

  • ग्वालियर एयरपोर्ट पर अगवानी के लिए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मप्र शासन रहेंगे।
  • कूनो हैलीपेड (आगमन पर) ओपीएस मदौरिया, राज्यमंत्री मप्र शासन।
  • कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता विमुक्तिकरण स्थल पर) विजय शाह, मंत्री मप्र शासन।
  • कूनो राष्ट्रीय उद्यान (चीता संवाद स्थल पर) विजय शाह, मंत्री मप्र शासन।
  • कराहल हैलीपेड (आगमन पर) अरविंद भदौरिया, मंत्री मप्र शासन।
  • कराहल पौधरोपण कार्यक्रम स्थल पर अरविंद भदौरिया, मंत्री मप्र शासन।
  • कराहल कार्यक्रम स्थल (आगमन पर) (मॉडल स्कूल, कराहल) महेंद्र सिंह सिसोदिया, मंत्री मप्र शासन।

चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही निगरानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मप्र के दौरे पर राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं पीएम की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसलिएए सपीजी, आईबी के अलावा पुलिस और एसएएफ के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर अभी से निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीते लाए जा रहे हैं।

PM मोदी करेंगे चीता परियोजना का शुभारंभ

शनिवार सुबह 9.30 पर पीएम नरेंद्र मोदी विशेष विमान से ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे। एयरफोर्स स्टेशन पर पीएम कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे। करीब 5 मिनट बाद सेना के हेलीकॉप्टर से कूनो के लिए रवाना होंगे। कूनो में लगभग 11:05 पर पीएम मोदी चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तीन केज खोलकर तीन चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे। पीएम मोदी करीब आधे घंटे कूनो नेशनल पार्क में मौजूद रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी चीता मित्र दल के दो सदस्यों से बात भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO : भारत आ रहे चीतों की पहली झलक आई सामने, नामीबिया से जयपुर नहीं… ग्वालियर लाए जाएंगे चीते, जानें क्यों बदला फैसला 

इसके बाद पीएम मोदी कराहल में आयोजित स्वसहायता समूह सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। जहां 5 मिनट मेल मुलाकात के बाद पीएम एयरफोर्स स्टेशन से विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। मौसम को देखते हुए ग्वालियर में प्रशासन ने अतिरिक्त तैयारियां कर रखी है।

मिनिस्टर्स इन वेटिंग सूची जारी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- MP अब चीता स्टेट बनने वाला है, आसपास इलाके की बदल जाएगी तस्वीर; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button