नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के जेल मंत्री और सरकार के प्रवक्ता फयाज अल हसन चौहान नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने दांतों से ही रिबन को काट रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
मौके पर नहीं चली कैंची
वीडियो शेयर करते हुए मंत्री फयाज अल हसल चौहान ने लिखा- अपने विधानसभा क्षेत्र में दुकान खोलने का अनोखा अंदाज। दरअसल, उन्हें किसी दुकान का उद्घाटन करना था, लेकिन रिबन काटने के लिए जो कैंची रखी थी वह मौके पर चली नहीं तो ऐसे में जेल मंत्री ने अपने दांतों से ही रिबन काट दिया। इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो के कैप्शन में मंत्री ने लिखा है- अपने विधानसभा क्षेत्र में दुकान खोलने का अनोखा अंदाज...कैंची कुंद और रखाब थी....दुकानदान को शर्मिंदगी से बचाने के लिए मैंने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड...।
https://twitter.com/Fayazchohanpti/status/1433381316356083715