Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
मोहाली। प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताया है। यह धमकी फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई।
इस सनसनीखेज मामले की शिकायत मिलने के बाद मोहाली की जीरकपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिकायत हंसराज रघुवंशी के पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया ने दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के रूप में हुई है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 308(5) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शिकायत के मुताबिक, हंसराज रघुवंशी और राहुल की पहली मुलाकात 2021-22 में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में हुई थी। उस समय राहुल ने खुद को गायक का प्रशंसक (फैन) बताते हुए उनसे दोस्ताना संबंध बना लिए।
धीरे-धीरे आरोपी ने गायक की निजी जिंदगी में दखल देना शुरू किया। उसने ‘हंसराज रघुवंशी’ नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और खुद को गायक का ‘छोटा भाई’ बताने लगा। यहां तक कि उसने सिंगर को खुद यह अकाउंट फॉलो करने के लिए कहा। कुछ समय बाद गायक ने वह अकाउंट फॉलो कर लिया, जिससे राहुल को गायक की टीम और परिवार तक पहुंच बनाने में आसानी हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल 2023 में हंसराज रघुवंशी की शादी में बिना बुलाए शामिल हो गया था। वहां उसने परिवार और टीम के सदस्यों के मोबाइल नंबर हासिल कर लिए। इसके बाद वह खुद को गायक का करीबी बताकर कई लोगों से संपर्क करने लगा।
विजय कटारिया की शिकायत के अनुसार, राहुल ने फोन और व्हाट्सएप कॉल के जरिए हंसराज रघुवंशी की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। उसने दावा किया कि वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी और चेतावनी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो वह गायक और उनके पूरे परिवार को जान से मार देगा।
शिकायत में यह भी बताया गया कि राहुल ने गायक की लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए 2024 में लोगों से पैसे और महंगे गिफ्ट ठगने शुरू कर दिए। वह खुद को हंसराज रघुवंशी का छोटा भाई बताकर फैंस से संपर्क करता और उनसे धन वसूलता था। जब हंसराज की टीम को इन ठगी की शिकायतें मिलने लगीं, तो मई 2025 में गायक ने उसे इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसके बाद राहुल ने गुस्से में धमकियां देना शुरू कर दीं।
मोहाली पुलिस ने इस मामले में तुरंत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी राहुल ने पिछले तीन वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से गायक की लोकप्रियता का दुरुपयोग किया। अब पुलिस उसके साइबर एक्टिविटी और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के अपराध करने की हिम्मत न करें। वहीं गायक की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।