इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Mandsaur News : प्लास्टिक पाइप स्टॉक में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

मंदसौर। जिले के धक्के खेड़ी गांव के पास गुरुवार शाम को अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग चंबल-सुवासरा माइक्रो इरिगेशन योजना के पाइप स्टॉक में लगी। खुले मैदान में रखे प्लास्टिक और गैल्वनाइज्ड पाइप के बड़े स्टॉक में आग इतनी तेजी से फैली कि कई किलोमीटर दूर से लपटें दिखाई देने लगीं।

आग बुझाने में जुटा दमकल

आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया आग की भयावहता को देखते हुए नारायणगढ़ और सीतामऊ सहित आसपास के नगर परिषदों की दमकलों को मौके पर बुलाया गया। सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, हालांकि, अभी तक आग के सही कारणों और हुए नुकसान का आकलन नहीं हो सका है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल, दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं और घटना के कारणों की जांच जारी है।

डीजल ड्रमों के कारण आग बढ़ने की आशंका

मौके पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक पाइप के साथ डीजल के ड्रम भी रखे थे, जिससे आग और विकराल हो गई। प्रशासन की टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं, वहीं स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- लोकसभा में पास हुआ इमिग्रेशन बिल, अमित शाह बोले- भारत कोई धर्मशाला नहीं, घुसपैठियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button