Aakash Waghmare
17 Oct 2025
Mithilesh Yadav
17 Oct 2025
Manisha Dhanwani
17 Oct 2025
Aakash Waghmare
17 Oct 2025
राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ एक अच्छा आइडिया था, लेकिन यह सफल नहीं हो पाया। उन्होंने यह भी माना कि बेरोजगारी की समस्या से न तो यूपीए सरकार निपट पाई और न ही मौजूदा सरकार।राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि वे पिछले कई सालों से वही बातें दोहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन कैसा होना चाहिए था, इस पर वे अपनी राय देना चाहते हैं। इसके बाद उन्होंने कई अहम मुद्दों पर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा, "बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है, जिससे निपटने में न तो यूपीए सरकार सफल हुई और न ही मौजूदा सरकार। हमें इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।"
उन्होंने कहा, "पांच साल में जितने नए वोटर्स जुड़ते हैं, उतने सिर्फ पांच महीने में जोड़ दिए गए। दिलचस्प बात यह है कि ये नए वोटर्स उन्हीं क्षेत्रों में ज्यादा हैं, जहां भाजपा चुनाव जीती है। आखिर हिमाचल प्रदेश जितने बड़े वोटर्स लोकसभा चुनाव के बाद अचानक कहां से आ गए?"उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट इलेक्ट्रॉनिक रूप से विपक्षी दलों को दी जाए, ताकि इसकी जांच हो सके।
उन्होंने कहा, "आज हमारे सामने चीन सबसे बड़ी चुनौती है। पीएम मोदी ने कहा कि घुसपैठ नहीं हुई, लेकिन हमारे आर्मी चीफ और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने इस बात को स्वीकार किया है। आखिर ऐसा क्यों है कि अचानक हमारे सैन्य अधिकारी सरकार के बयान से अलग राय रख रहे हैं?"
उन्होंने कहा, "आप सरदार पटेल और अंबेडकर की बात करते हैं, लेकिन उनके मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं। आपने बुद्ध के सामने सिर झुकाया, लेकिन उनके विचारों को ठुकरा दिया। देश को हिंसा और घृणा की राह पर ले जाया जा रहा है, जिससे देश कमजोर होगा।"राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान भगवान शिव की एक तस्वीर भी दिखाई और कहा कि शिवजी की तस्वीर हमें ध्यान केंद्रित करने की सीख देती है। हमें भटकना नहीं चाहिए, बल्कि अपने काम पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा, "मैं पूरे भाषण के दौरान ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। ऐसा लग रहा था कि कोई कहानी सुनाई जा रही हो। यह एक धन्यवाद भाषण नहीं था, जैसा एक राष्ट्रपति का होना चाहिए था।"ये भी पढ़ें- महामंडलेश्वर की पदवी के लिए ममता कुलकर्णी ने दिए 10 करोड़! बाबा रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री को दिया करारा जवाब