Shivani Gupta
30 Dec 2025
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सब-डिविजन के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक संदिग्ध ड्रोन बरामद किया गया है। ड्रोन मिलने की खबर के बाद सेना और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह गोहलेड गांव के खेतों में सुरक्षा बलों को एक अनजान ड्रोन दिखाई दिया। इसकी सूचना मिलते ही सेना और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल ड्रोन की तकनीकी जांच की जा रही है।
इसी दौरान पास के गुराह मानहासा गांव के खेतों में एक विमान के आकार का गुब्बारा मिला। इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा और PIA (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) लिखा हुआ था। सुरक्षा कारणों से इसे भी जब्त कर लिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों की शुरुआती जांच में ड्रोन और गुब्बारे में किसी तरह का विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं मिली है। हालांकि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ये कहां से आए और इन्हें किस मकसद से छोड़ा गया।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के संदिग्ध गुब्बारे मिलते रहे हैं। हाल के महीनों में सांबा के रामगढ़ और बारामुला के सर्ना टॉप इलाके में भी पाकिस्तानी झंडे या PIA लिखे गुब्बारे देखे गए थे।
जम्मू-कश्मीर में करीब 740 किलोमीटर लंबी एलओसी और 240 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा है। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां हर वक्त निगरानी रखती हैं। ड्रोन और गुब्बारों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। अधिकारी ड्रोन और गुब्बारे के स्रोत और मंशा की जांच कर रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।