शिवपुरी, मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नारई गांव में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक गड्ढे में प्रेमी युगल का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों की तफ्तीश कर ली है। मृतकों की पहचान रोहित शर्मा और मुस्कान आदिवासी के रूप में हुई है।
पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर की खुदकुशी
मौके पर पहुंची पुलिस ने और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस का प्रारंभिक जांच और मौके पर मौजूद सूबतों के हिसाब से प्रारंभिक अनुमान है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़:
इस घटना की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अफसरों मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।
गांव में दहशत का माहौल:
इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पता चला है कि रोहित और मुस्कान के बीच लंबे समय से जान-पहचान थी, और वे एक दूसरे से प्रेम करते थे। हालांकि पुलिस अब तक उनके परिवार के लोगों से बात नहीं कर सकी हैं, क्योंकि दोनों के ही परिजन इस समय सदमे में हैं। इस दौरान तमाम तरह की अफवाहें भी इलाके में फैल रही हैं। पुलिस ने फिलहाल लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए जांच में सहयोग करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका : अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, AAP से गठबंधन पर नाराज