इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Khandwa News : लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

खंडवा। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खंडवा जिले में बामनगांव आखई पंचायत के रोजगार सहायक को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को चाय की दुकान के पास की गई। आरोपी ने मांगलिक भवन की दूसरी किश्त के एवज में 6 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

क्या है मामला ?

शिकायतकर्ता बंसत भगोरे ने बताया कि उनकी पत्नी जनपद सदस्य हैं। पंचायत की बैठकों में अनुसूचित जाति के लिए गांव में एक मांगलिक भवन बनाने की मांग कई बार की गई थी। हाल ही में सांसद निधि से 5 लाख रुपए का मांगलिक भवन स्वीकृत हुआ था, जिसके अंतर्गत पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपए आए थे। अब दूसरी किश्त की राशि जारी होनी थी, लेकिन ग्राम पंचायत बामनगांव के रोजगार सहायक राजू हिरवे ने इसके एवज में 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

चाय की दुकान पर आरोपी को दबोचा

बंसत भगोरे ने इस मामले की शिकायत इंदौर लोकायुक्त में की, जिसके बाद शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई और बातचीत के दौरान दूसरी किश्त जारी करने के लिए सौदा 2 हजार रुपए में तय हुआ। सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी राजू हिरवे को जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर स्थित चाय की दुकान के सामने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- AIIMS भोपाल में ‘ड्रोन’ से होगी दवा की सप्लाई, PM मोदी कल करेंगे कौटिल्य भवन और ड्रोन सेवा का उद्घाटन, CM रहेंगे मौजूद

संबंधित खबरें...

Back to top button