Naresh Bhagoria
17 Dec 2025
दमोह जिले में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। जबेरा और तेंदूखेड़ा मुख्यालयों पर सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रत होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
किसानों का आरोंप है कि प्रशासन के पास खाद का स्टोक होने के बावजूद खाद नहीं दिया जा रहा है। इससे उनकी फसले बर्बाद होने की कगार पर हैं। वे शुक्रवार को भी खाद लेने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें कहा गया था की सोमवार को खाद दिया जाएगा। इसलिए किसान सोमवार सुबह 6 बजे से ही खाद लेने के लिए आ गए थे, लेकिन सुबह 11 बजे तक खाद न मिलने पर किसानों ने तेंदूखेड़ा मुख्यालय पर सड़क जाम कर दिया। इसी बीच जब किसी ने सूचना दी कि जबेरा में खाद मिल रही है, तो बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच गए। लेकिन जब वहां भी खाद नहीं मिली तो किसानों ने जबेरा में भी चक्का जाम कर दिया।
किसानों को समझाने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जबेरा तहसीलदार सोनम पांडे मौके पर पहुंचीं और किसानों से मंडी परिसर में पहुंचने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि खाद उपलब्ध हुई तो उसका वितरण तुरंत किया जाएगा।
करीब डेढ़ घंटे तक चले चक्का जाम के बाद प्रशासन की समझइस पर किसान मान गए और उन्होंने सड़क से जाम हटाया। इसके बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो गया। प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि खाद उपलब्ध होते ही प्राथमिकता के आधार पर वितरण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बोइंग कंपनी के 3,200 कर्मचारी हड़ताल पर, फाइटर जेट्स और डिफेंस सिस्टम का काम ठप, इंक्रीमेंट के प्रस्ताव को नकारा