Priyanshi Soni
22 Oct 2025
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आनंद नगर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। नकाबपोश चोर ने मंदिर के ताले तोड़कर गर्भगृह में घुसकर चांदी के पांच छत्र, तीन मूर्तियां, नकदी सहित करीब चार लाख रुपये का माल चुरा लिया और फरार हो गया। यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है और उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम के साथ जांच में जुटी हुई है।
घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक युवक लोहे की सब्बल लेकर मंदिर परिसर में दाखिल हुआ। उसने मुंह नकाब से ढंक रखा था और कैमरा देखते ही चेहरा छुपा लिया। सबसे पहले उसने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा और फिर सीधे गर्भगृह में पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने भगवान की प्रतिमाओं के ऊपर चढ़कर छत्र उतारे और अन्य कीमती सामान इकट्ठा कर लिया।
मंदिर के पुजारी पीयूष पाल ने बताया कि चोरी गए सामान का अनुमानित मूल्य करीब चार लाख रुपए है। चुराए गए सामान में शामिल हैं:
चोरी के बाद चोर मंदिर की पिछली दीवार फांदकर रेलवे ट्रैक की ओर भाग गया।
सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने पहुंचे, तो ताले टूटे हुए पाए। गर्भगृह में चोरी का पता चलते ही उन्होंने तत्काल भक्तमंडल और पुलिस को सूचना दी। मोघट रोड थाना क्षेत्र की रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। बाद में डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाकर रेलवे ट्रैक के आसपास सर्चिंग करवाई गई।
पुजारी और मंदिर के भक्तों का कहना है कि चोर ने भगवान की प्रतिमा के ऊपर चढ़कर छत्र निकाले, जो न केवल चोरी है, बल्कि श्रद्धा और आस्था पर भी सीधा प्रहार है। भक्तों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द चोर को पकड़कर सख्त सजा दिलाई जाए। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉड की मदद से रेलवे ट्रैक की ओर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।