Aakash Waghmare
21 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल को लेकर सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली अफवाह फैली कि उनका एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। यह खबर तेजी से वायरल होने लगी, जिससे उनके फैंस घबरा गए। इसके बाद खुद एक्ट्रेस को सामने आना पड़ा और एक्ट्रेस इंस्टग्राम पर स्टोरी शेयर कर खबर को गलत बताया।

दरअसल, कुछ समय से एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। अब खुद एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मैंने कुछ बेबुनियाद खबरें देखी हैं, जिनमें दावा किया गया है कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं। ये सुनकर हंसी आई, क्योंकि ये पूरी तरह गलत खबर है।
काजल ने आगे लिखा- भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और बहुत अच्छा कर रही हूं। आप सबसे विनती है कि ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें और न ही इन्हें फैलाएं। हमें पॉजिटिविटी और सच्चाई पर ध्यान देना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, काजल अग्रवाल इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से लगातार खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं।
काजल ने इस साल सिकंदर और कनप्पा जैसी फिल्मों में काम किया है। आने वाले दिनों में वो द इंडिया स्टोरी, इंडियन 3, रामायण पार्ट-1 और रामायण पार्ट-2 जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी।