
अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोमवार को चंदेरी के ग्राम कालीटोर में एक अलग ही रूप देखने को मिला। यहां आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान सिंधिया पारंपरिक लोकधुनों पर थिरकते नजर आए। उन्होंने मोर पंख थामा और स्थानीय आदिवासी लोक कलाकारों के साथ नृत्य कर माहौल को जीवंत बना दिया।
लोक कला को सराहा
इस दौरान न केवल ग्रामीणों बल्कि स्थानीय कलाकारों ने भी उनके साथ कदम मिलाए। सिंधिया का यह साधारण और आत्मीय अंदाज देख गांववाले उत्साहित हो उठे। ग्रामीणों ने तालियों और उल्लास से उनका स्वागत किया। मंत्री सिंधिया ने लोक संस्कृति को आत्मसात करते हुए ग्रामीणों के साथ पूरी तन्मयता से समय बिताया।
कार्यक्रम में सिंधिया ने कहा कि लोक कला और संस्कृति हमारे देश की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और युवा रोजगार को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ग्राम कालीटोर से सिंधिया का यह लोकनृत्य वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग उनके इस रूप की सराहना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भोपाल में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर होंगे शामिल