
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण इस फिल्म की रिलीज लगातार टलती आ रही थी, हालांकि अब एक्टर जल्द ही सिनेमाघरों में अपना जादू बिखरने के लिए आ रहे हैं।
रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो
रणवीर सिंह ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, नाम है जयेशभाई और काम है जोरदार। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा, शालिनी पांडे लीड रोल में नजर आएंगी। ‘जयेशभाई जोरदार’ को दिव्यांग ठक्कर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। गौरतलब है कि इस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘मिशन मजनूं’ और आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है।
Naam hai JAYESHBHAI…Aur kaam hai JORDAAR !!! ????
Chegg out the date announcement video ?☝?
Celebrate #JayeshbhaiJordaar with #YRF50 only at a big screen near you on 13th May. #ShaliniPandey | #ManeeshSharma | @divyangrt | @yrf | #JayeshbhaiJordaar13thMay pic.twitter.com/EYI2tRuVAo
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) March 3, 2022
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
यशराज फिल्म्स ट्वीट कर लिखते हैं, “सारे हीरोज एक तारफ, और जयेशभाई जोरदार एक तारफ! यशराज के साथ जयेशभाई जोरदार 13 मई को अपके पास के सिनेमाघरों में आ रही है।” वीडियो में रणवीर सिंह ने मजेदार अंदाज में अपनी फिल्म जयेशभाई जोरदार की रिलीज डेट घोषित की है।
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर रिलीज, हकीकत भरी कहानी देख कांप उठेगी रूह!