Shivani Gupta
15 Oct 2025
Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
Peoples Reporter
14 Oct 2025
Priyanshi Soni
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
13 Oct 2025
मोहाली। पंजाबी फिल्मों और थिएटर की दुनिया में अपनी हास्य अदायगी से लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। परसों रात उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों में गहरा शोक फैल गया है।
परिवार के मुताबिक, जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। उनकी बेटी, जो दस दिन पहले यूरोप गई थीं, पिता के निधन की खबर सुनकर वापस लौट रही हैं और शाम तक मोहाली पहुंचेंगी। बेटा पुखराज भल्ला परिवार के साथ पहले से मौजूद है।
भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा कस्बे में हुआ था। उन्होंने 1988 में ऑडियो-वीडियो सीरीज "छणकाटा 88" से बतौर कॉमेडियन करियर की शुरुआत की। इसके बाद फिल्म “दुल्ला भट्टी” से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
जसविंदर भल्ला ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
उनके संवाद और अलग टैगलाइन आज भी दर्शकों को हंसी में डूबो देती हैं।
फिल्मों के अलावा भल्ला ने कई स्टेज शोज भी किए। उनका मशहूर शो “Naughty Baba in Town” कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तुत किया गया, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।
जसविंदर भल्ला केवल कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक शिक्षाविद भी रहे। उन्होंने पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) से पीएचडी की डिग्री हासिल की और वहीं प्रोफेसर भी रहे। वह यूनिवर्सिटी के ब्रांड एंबेसडर भी बने और किसानों तक तकनीक और ज्ञान पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
भल्ला के पिता मास्टर बहादुर सिंह भल्ला गांव बरमालीपुर में प्राइमरी स्कूल शिक्षक थे। उनकी पत्नी परमदीप भल्ला फाइन आर्ट्स की टीचर हैं। उनके बेटे पुखराज भल्ला पंजाबी फिल्मों में अभिनेता हैं, जबकि बेटी अशप्रीत कौर की शादी नॉर्वे में हुई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शोक जताते हुए कहा, “छणकाटों की छनकार अब थम गई है। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।”
पंजाब कांग्रेस ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जसविंदर भल्ला का जाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है।
भल्ला के करीबी दोस्त बाल मुकुंद शर्मा ने कहा कि उनका 40 साल पुराना साथ था और यह कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। कॉमेडियन पम्मी ने बताया कि भल्ला लंबे समय से दिल और शुगर की बीमारी से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इंटरनेशनल एंट्री से मचेगा धमाल, माइक टायसन, अंडरटेकर और वकील काशिफ खान के नाम पर चर्चाएं तेज