Shivani Gupta
15 Oct 2025
Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
Peoples Reporter
14 Oct 2025
Priyanshi Soni
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
13 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस सीजन 19 पिछले सभी सीजन के मुकाबले और भी धमाकेदार होने वाला है। जैसे एल्विश यादव ने OTT 2 में बाजी पलटी थी, वैसे ही इस बार भी वाइल्डकार्ड एंट्री से सारा गेम बदल सकता है। इस बार मेकर्स का पूरा फोकस वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स पर रहने वाला है और खबरें हैं कि इसके लिए कई इंटरनेशनल स्टार्स तक हाथ मिला लिया है। हालांकि इसको लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉक्सिंग वर्ल्ड के लीजेंड माइक टायसन के नाम की चर्चा तेज है। मेकर्स और टायसन की टीम के बीच बातचीत जारी है। कहा जा रहा है कि अगर डील फाइनल हो जाती है तो टायसन अक्टूबर में एक हफ्ते या 10 दिन के लिए घर में एंट्री करेंगे।
WWE रिंग के दिग्गज स्टार अंडरटेकर को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि उनकी एंट्री नवंबर में प्लान की गई है। माना जा रहा है कि वह भी कुछ दिनों के लिए घर का हिस्सा होंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर यह डील फाइनल होती है तो दर्शकों के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।
देश के हाई प्रोफाइल वकील अली काशिफ खान देशमुख के नाम को लेकर भी हलचल है। बॉलीवुड सितारों के केस लड़ने के लिए मशहूर काशिफ खान अगर बिग बॉस हाउस में एंट्री लेते हैं तो यह शो के लिए एक बड़ा ट्विस्ट साबित हो सकता है।
डिजिटल क्रिएटर तान्या मित्तल भी इस बार बिग बॉस में एंट्री ले सकती हैं। प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान लोगों की जान बचाकर फेमस हुई तान्या अब सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और फैन बेस देखकर मेकर्स उन्हें बिग बॉस में लेकर आने पर विचार कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 का यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। कुल 19 कंटेस्टेंट्स इसमें नजर आएंगे जिनमें से 3 वाइल्डकार्ड शामिल हो सकते है। शो की थीम इस बार पॉलिटिक्स पर आधारित है, जहां घरवाले वोटिंग से अपने नेता या कैप्टन चुनेंगे। यह शो कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा जबकि ओटीटी पर इसे एक घंटे पहले देखा जा सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस-19 में शरद मल्होत्रा, मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, शैलेश लोढ़ा, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अपूर्वा मुखीजा, पूरव झा, मल्लिका शेरावत, मीनाक्षी शेषाद्रि, तनुश्री दत्ता, श्रद्धा आर्य, धीरज धूपर जैसे कई सेलेब्स के नामों पर मुहर लग सकती हैं।