Garima Vishwakarma
9 Dec 2025
Garima Vishwakarma
9 Dec 2025
Manisha Dhanwani
8 Dec 2025
प्रीति जैन। आदित्य धर निर्देशित धुरंधर बॉलीवुड की इस साल की सुपरहिट फिल्म में शामिल हो चुकी है। दर्शकों का उत्साह और फिल्म के प्रति जबरदस्त क्रेज ने फिल्म के मेकर्स को शानदार सफलता की उम्मीदें दी हैं। इस फिल्म को लेकर भोपाल का भी एक कनेक्शन बना है। भोपाल के जाने-माने रंगकर्मी संजय मेहता ने फिल्म में अब्दुल भूटोबी का किरदार निभाया है जो मसूद अजहर से प्रेरित किरदार है।
संजय मेहता का कहना है कि, मैं इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुका हूं और थिएटर का लंबा अनुभव है तो मेरा ऑडिशन नहीं लिया गया, सीधे रोल ऑफर किया गया। वहीं मैंने इस साल मुंबई और अमृतसर में अपने हिस्से की शूटिंग की जिसमें मेरे फिल्म में पांच से छह क्लोज-अप हैं जो कि इतनी बड़ी फिल्म में होना अपने आप में ही बड़ी बात है। साथ ही रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त के साथ भी सीन हैं। मेरे सीन मदरसे और हथियार की मांग के लिए हैं। मैं युवाओं को फिल्म में आंतकवाद की तरफ मोड़ता हूं। इससे पहले में फिल्म ड्राय डे, फिलिस्तान, राजकुमार राव के साथ ओमेटा और हंसल मेहता के निर्देशन में फिल्म चुका हूं।
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मेरी कास्टिंग की और डायरेक्टर आदित्य धर के साथ काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा। तीन घंटे से ज्यादा समय की फिल्म को बहुत प्लानिंग के साथ उन्होंने तैयार किया और वे जो चाहते थे फिल्म में डिलेवर कर पाएं। बहुत समय से बॉलीवुड में साउथ सिनेमा को टक्कर देती फिल्म नहीं बनी थी लेकिन यह फिल्म बॉलीवुड की वापसी है। इसके दूसरे पार्ट में भी मेरा रोल है जिसकी शूटिंग कर चुका हूं। फिल्म का दूसरा पार्ट भी शूट हो चुका है और सभी ने अपने हिस्से शूट कर लिए हैं। संभवतः यह मार्च में रिलीज होगी।