Aakash Waghmare
27 Jan 2026
अभिनेता विजय की फिल्म 'जन नायकन' अपनी रिलीज को लेकर विवादों में है। फिल्म के मेकर्स को CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। मामला कोर्ट तक पहुंचा और फैसले का इंतजार किया जा रहा था।
मद्रास हाईकोर्ट ने आज एकल पीठ के आदेश को रद्द कर दिया। पहले एकल जज ने CBFC को फिल्म को तुरंत सेंसर सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया था, लेकिन डिवीजन बेंच ने इसे सही नहीं माना।
फिल्म की डिवीजन बेंच ने CBFC की अपील को मंजूरी दी और सिंगल-जज के आदेश को रद्द कर दिया। अब मामला दोबारा सिंगल-जज के पास विचार के लिए भेजा गया है। इस फैसले के बाद फिल्म की रिलीज में और देरी होने की संभावना बढ़ गई है।
बीते 20 जनवरी को हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की लंबी दलीलें सुनी थीं। सिंगल जज ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स की याचिका मंजूर कर CBFC को सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया था।
KVN प्रोडक्शंस ने आरोप लगाया कि जांच समिति द्वारा सुझाए गए कट्स के बावजूद CBFC सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने में देरी कर रहा था। फिल्म को रक्षा बलों के गलत तरीके से फिल्माए जाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत के कारण रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया था।
डिवीजन बेंच ने कहा कि सिंगल-जज को गुण और दोष पर नहीं जाना चाहिए था। अब मामला दोबारा विचार के लिए सिंगल-जज के पास जाएगा। इस फैसले के बाद फिल्म की रिलीज का सटीक रास्ता अभी साफ नहीं है।